रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

और आशिक़ो क्या हाल है!!? सब बढ़िया। आज आपके लिए हिंदी में लिखी हुई रोमांटिक शायरी लेकर आया हूँ। जो आपको बेहद पसंद आएगी। और साथ ही आप इसे अपने स्टेटस पे लगाए बिना नहीं रह पायंगे।

दोस्तों आपमें से बहोत से मेरे दोस्त ऐसे होंगे जिनकी गर्लफ्रेंड नहीं होगी लेकिन उनकी कोई क्रश जरूर होगी और वो चाहते हे की उनकी क्रश भी उन्हें लाइक करे।

तो बस इसी लिए हम लेकर आये है रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई। Romantic Shayari In Hindi जिसे पड़ कर आप अपनी ज़िन्दगी में अपने प्यार को पा भी सकते है और अगर वो रूठा हुआ है तो शायद उसे मना भी पाओ।

इस पोस्ट में हम ने यह सभी वर्ग से जुड़ी शायरी पब्लिश की है :- रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई। शायरी लव रोमांटिक हिंदी फोटो। रोमांटिक शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रेंड। सदाबहार रोमांटिक शायरी। शायरी लव रोमांटिक। लव रोमांटिक शायरी स्टेटस। 2021

 

उसी से पूछ लो उसके इश्क़ की कीमत,
हम तो बस भरोसे पे बिक गए।

 

कुछ तो बात होगी चाँद में भी,
वार्ना इतने धब्बे होने के बाद भी,
लोग मोहब्बत मैं इसे तोड़ लाने की बाते ना करते।

 

खुल कर कहुँ तो बात कुछ यूँ है,
उसकी एक झलक में उम्र भर का सुकून है।

हम कभी घर से बहार भी ना झांकते थे,
आज खिड़कियों से भी उसका इंतजार करने में भी सुकून है।

दिल लगा के दिल दुखा देती है,
अपने होने का पता देती है,
ऑनलाइन आते ही मेरे वो,
अपने डीपी को हटा देती है।

 

ना दवा भी करे असर, ना दुआ भी काम आये,
तेरे बीमार हो चुके है हम, मुझे कैसे आराम आये।

 

हम एक दूसरे की याद में जाग रहे थे पूरी रात,
एक एक पल की कही पूरी बात,
बातो बातो में हमने सुबह के बजाये पुरे सात।

ख़ुशी है तुम मिले,
लेकिन थोड़ा देर से मिले।

 

तुम इश्क़ कर लो, निभाना मुझ पर छोड़ दो,
तुम मेरा हाथ पकड़ लो, साथ ले चलना मुझ पर छोड़ दो।

 

हम तेरे ही इतने पड़े हुए है,
क्या बताऊ आजकल खुद ही को गैर समझने लगे है।

अचानक दिख जाना तुम्हारा,
कम नहीं पूरा ख्वाब होने से।

तेरा चेहरा देख कर मेरा दिल मिल जाता है,
इस तड़पते हुए मन को थोड़ा सुकून मिल जाता है।

तेरी सादगी पे हम यूँ चार चाँद लगा देंगे,
तुम पेहेनना साड़ी हम तेरी मांग में सिन्दूर सजा देंगे।

 

लगता है दवाइयों का असर हम होने लगा है,
यह इश्क़ और पागलपन सिर चढ़कर बोल रहा है।

मुझे इश्क़ का है बुखार जो,
उसे इस दवा से उतार दो,
तेरे लैब के अर्क-ए-गुलाब से,
आ मेरे लबो को निखार दे।

 

जो परदे में खुद को छुपाये हुए है,
क़यामत वो ही तो उठाये हुए है।

 

देख कर हमें को न परदे में तू छुप जाया कर,
हम तो आपके है यार, गैर से शरमाया कर।

 

मेरे पास लफ्ज़ नहीं बाते नहीं, शिकायत नहीं,
बस एक हसरत है तेरे सीने से लग कर तेरी धड़कन सुनु।

बात पूरी हो कैसे,
आधी रात को, रात होनी शुरू होती है,
आधी रात को।

 

मैं बरस जाऊं मोहब्बत की बारिश सा,
तू पहली बरसात समझ भीग जाये उसमे,
जब नज़र मिले, दिल मिले इकरार हो,
ख्वाहिश यही मेरी बीते ताउम्र उस पल में।

 

वो दिन याद है मुझे अभी भी,
जब तूने पहनी थी, ड्रेस ब्लैक कलर की,
सब कुछ भूल कर। मैं बस तुझे ही देखता रह गया,
और उसी पल से बस में तेरा हो गया।

 

यूँ तो सारे काम दिन के उजाले में होते है,
पर रात की ख़ामोशी को महसूस करना भी एक बेहतरीन अनुभव देती है।

 

लगती होगी पायल बहोत अच्छी,
पर उसके पैर में कला धागा जचता है।

 

इतने दाग होने के बाद में चाँद चमकना नहीं छोड़ता,
पर पता नहीं क्यों।। जीवन में कुछ बुरा हो जाने पर हम जीना ही छोड़ देते है।

 

प्यार है तू कोई मजाक नहीं मेरे लिए,
शरीर में साँस है लेकिन जान है तू मेरे लिए।

 

वो चेहरे से नक़ाब हटाकर सामने जब आती है

वो मेरे दिल में दब्बे अरमानों को जगाती है

प्यार तो वो भी करती है बहुत मुझसे

लेकिन वो बताने से थोड़ा शर्मा जाती है

 

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे,
क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं..!!

 

नहीं परवाह इस दुनिया की

मै तुम पर दिल से मरता हूँ

कहने को तो दोस्त हैं तुम्हारा

लेकिन दिल से प्यार करता हूँ

 

तू मुझमें रात दिन रहने लगा है

दिल हर वक़्त तेरा नाम लेने लगा है

इन चलती धड़कनो की तुम हो वजह

यह हर वक़्त दिल कहने लगा है

 

यह दिल तेरे बिना हो रहा है आवारा

तुम आकर बन जाओ इसका सहारा

हर वक़्त यह नाम लेता है तुम्हारा

अब यह दिल ना रहा है हमारा

 

बाल खुले गालों पर लाली छाई थी

पहली दफा जब वो हमारे सामने आई थी

उसने शर्माते हुए थोड़ी नज़रें झुकाई थी

इस अदा से दिल में इश्क की आग जलाई थी

 

मेरे लबों से अपने लबों को मिला दो

मेरे दिल में लगी आग को बुझा दो

पिला कर प्यार का जाम इन होंठों से

मेरे दिल में जगी प्यास को मिटा दो

 

मेरे चेहरे पर बिखरी ज़ुल्फ़ों को हटा रहा है

मेरी नज़रों से नज़रें वो मिला रहा है

मेरे दिल में इश्क़ की आग को जगा रहा है

वो अपनी इन हरकतों से मुझे बहका रहा है

 

 

तेरी जसुसी तेरी गली के बचों से करवाते हैं

इसलिए हम तेरे बारे में सब कुछ जान जाते हैं

तेरे एक एक पल की खबर

तेरी गली के बच्चे हमें बताते हैं

 

तू जिस गली मोहले से गुज़रेगी

वहाँ फूल बिछा देंगे

तू बोल कर तो देख एक बार हमें

हम तेरे लिए बड़ा सा महल बना देंगे

 

तेरे लिए हम पागल होने लगे हैं

तेरे लिए हम खुद को खोने लगे हैं

हमारे इश्क़ का आलम तो देखो

तेरे बारे में सोचते सोचते सोने लगे हैं

 

हम तुझे नही चाह सकते

किसी और को चाह रहे हैं

हमारी ज़िन्दगी में आ Disturb ना करो

हम किसी और के लिए Future बना रहे हैं

 

 

तेरे होने से बहारें सी आने लगती हैं

हमे दुनिया तेरे बिना बेगानी लगती है

तेरे आने से जिस्म में जान आने लगती है

तेरे ना होने से जान जाने लगती है

 

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2020
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2020
तू गहनों से सजी बैठी होगी

में घोड़ी पर तुझे लेने आऊंगा

हर रोज़ ख्वाब देखता हूं ऐसे

पता नही कब पूरे कर पाऊंगा

 

हुस्न पर ना इतना गुमान करो

ढलने पर आया तो यह भी ढल जाएगा

प्यार से दिल जीत लो लोगों के

अगर हुस्न नही रहा तो प्यार ही काम आएगा

 

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021

हम इंतेज़ार करेंगे तेरा तुम आओगी ना

एक दिन तुम हमे अपना बनाओगी ना

में बिगड़ा हुआ हूं थोड़ा अकेला रह कर

तुम इस हाल में मुझे अपनाओगी ना

 

 

 

यह पायल जब डाल तुम चलती होगी

गांवो में तुम सबसे अलग लगती होगी

जब तेरे होंठो से कोई बात निकलती होगी

सबकी निगाहें तेरे होंठो पर टिकती होंगी

 

मेरी ज़िंदगी का पहला और आखरी प्यार हो तुम

जो बरसों तक ना खत्म हो वो इंतेज़ार हो तुम

जिसे देख कभी दिल ना भरे वो दीदार हो तुम

मेरे लिए कभी ना खत्म होने वाली बहार हो तुम

 

शिकवे शिकायतें होंगी सबको छोड़ कर

तुम मुझसे प्यार करने लगो

ना चाहने की बहुत वजहों को छोड़ कर

चाहने की एक वजह ढूंढ मुझपर मरने लगो

 

दो जिस्मों को मिलकर एक हो जाने दो

खुदको ना रोको मेरे पास आने दो

बहक रहे कदमों ना रोको बहक जाने दो

आज बहक कर खुदको मुझमें समाने दो

 

तुम साँसों में खुशबू बन बिखर जाना

मेरे दिल में कमल बन खिल जाना

तुम मेरे दिल के आँगन में चले आना

प्यार की खुश्बू से दिल को महकाना

 

मेरी चाहतों को तुम खुद ही जान जाओ

मेरे दिल की बातों को आंखों से जान जाओ

तुम मुझे अब इतना ना आज़माओ

मै नहीं करता तो तुम ही इज़हार कर जाओ

 

तू मुझे सबसे ज्यादा अच्छा लगता है

तेरा हर लफ्ज़ मुझे सच्चा लगता है

तुझे देख कर दिल पागल होता है

तेरे ख्वाब देखने के लिए दिल सोता है

 

 

 

सब को दिल में बसा कर रखना है

तुझे भी अपना बना कर रखना है

कोई अपना ना रूठ जाए

तेरे साथ सबको मना कर रखना है

 

प्यार भरे दिन ढलने ना दो

मुझे अपनी कमी खलने ना दो

तुम हर पल रहो मेरी बाहों में

इस दिल की धड़कन थमने ना दो

 

मेरे होंठों की मुस्कान तुम बन जाओ

मेरे दिल की जान तुम बन जाओ

ज्यादा नही तो जितने दिन हमारी ज़िन्दगी है

तब तक हमारी महमान तुम बन जाओ

 

तेरा हाथ पकड़ तेरी कलाई को दबाऊंगा में

तेरे हाथों में चूड़ियां पहनाऊंगा में

तेरी चूड़ियों की छन छन सुन कर

सुकून से जिये जाऊंगा में

 

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई फ़ोटो
रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई फ़ोटो
इन होंठो को ज़रा कम सजाया करो

लपिस्टिक थोड़ी कम लगाया करो

इन होंठो को देख तड़प उठता है दिल

ऐसे सवर कर सामने ना आया करो

 

अपनी दोस्त को ज़रा समझा लो

हम तेरे है यह बात उसको बता दो

वो अक्सर हमे निहारती रहती है

उसे हम दोनों के बारे में बता दो

 

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई 2021

बहुत खुश सी आजकल रहने लगी हो

क्यों हमसे दूर थोड़ा रहने लगी हो

क्या कोई और मिल गया है तुम को

जिस को हमारे हिस्से का प्यार देने लगी हो

About Sunil Yadav

Check Also

Sandeep Maheshwari motivational Quotes | sandeep maheshwari quotes in hindi

Sandeep Maheshwari Quotes With Images For Inspiration कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं होती कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *